गैजेट

Vivo X100 Pro: दमदार कैमरा के साथ लांच होगा ये फ़ोन जाने Specification and launch Date in india

Vivo X100 pro : साल के आखिरी में Vivo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने यूजर्स को पेश किया नया सरप्राइज X सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo X100 pro 5G को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। भारतीय मार्केट में भी जल्दी ही देखने को मिल सकता है। इस फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 100 w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। अगर आप भी Vivo X100 pro  फोन के सभी फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस लेख को पूरा पढ़िए।

Vivo X100 Pro Specification

newsinsider98.com
newsinsider98.com

Vivo कंपनी का नया स्मार्टफोन Vivo X100 pro को लॉन्च किया गया है। मार्केट में आते ही इस फोन को लेना चाहते हैं। तो इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है। Vivo X100 pro  के सभी फीचर्स की जानकारी नीचे टेबल में बताई गई है।

Specifications Details
General
Launch Date January 4, 2024 (Official)
Operating System Android v14
Custom UI Funtouch OS
Performance
Chipset MediaTek Dimensity 9300
CPU Octa core (3.25 GHz, Single core, Cortex X4 + 2.85 GHz, Tri core, Cortex X4 + 2 GHz, Quad core, Cortex A720)
GPU Immortalis-G720 MC12
RAM 16 GB, LPDDR5X
Display
Type AMOLED
Size 6.78 inches (17.22 cm)
Resolution 1260 x 2800 pixels
Refresh Rate 120 Hz
Design
Dimensions (HxWxT) 164.05 mm x 75.28 mm x 8.91 mm
Weight 225 grams
Build Material Back: Mineral Glass
Colors Asteroid Black
Waterproof Yes, Water resistant (up to 30 minutes in a depth of 1.5 meters), IP68
Camera
Main Camera Setup Triple
Main Camera Resolution 50 MP (Wide) + 50 MP (Ultra-Wide) + 50 MP (Telephoto)
Front Camera Resolution 32 MP (Wide)
Video Recording 7680×4320 @ 30 fps, 3840×2160 @ 30 fps
Battery
Capacity 5400 mAh
Type Li-ion
Charging Quick Charging, 100W: 50% in 12 minutes
Wireless Charging Yes
Storage
Internal Memory 512 GB
Expandable Memory No
USB OTG Yes
Storage Type UFS 4.0
Network & Connectivity
SIM Slots Dual SIM, Nano + Nano
Network Support 5G, 4G, 3G, 2G
VoLTE Yes
Wi-Fi Wi-Fi 7 (802.11 a/b/g/n/ac/be/ax), 5GHz, 6GHz, MIMO
Bluetooth v5.4
GPS A-GPS, Glonass
NFC Yes
Multimedia
Stereo Speakers Yes
Audio Jack USB Type-C
Sensors
Fingerprint Sensor Yes, On-screen, Optical
Other Sensors Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Vivo X100 Pro Display

Vivo कंपनी के नए स्मार्टफोन Vivo X100 Pro में 6.78 इंच का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन कर रेजोल्यूशन साइज1260×2800 पिक्सल का है। और पिक्सल डेंसिटी (453 PPI) का इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। ये फीचर स्मार्टफोन को स्मूथ चलाने में मदद करता है। साथ ही Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन भी मौजूद है।

Vivo X100 Pro Camera

Vivo X100 pro  में कैमरा सेटअप  आपको 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा  दिया गया है। इसके अलावा LED Flash और Aura Light भी शामिल है। प्राइमरी कैमरे के माध्यम से 4K (7680×4320 @ 30 fps) पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वहीं आगे की ओर 50 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे से भी अच्छे क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग (1920×1080 @ 30 fps) कर पाएंगे।

Vivo X100 Pro Battery & Charger

Vivo X100 pro  में कंपनी ने बैटरी लाइफ काफी बढ़िया दिया है। इस फोन में आपको5400 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ देखने को मिल जायेगा। वहीं चार्जर की बात करें। तो 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ शामिल है। इस फोन को पूरा 100% तक चार्ज होने में 28 मिनट तक का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज करने पर 7 से लेकर 8 घंटे तक यूज कर सकते हैं

Vivo X100 Pro Processore

Vivo कंपनी के इस नए स्मार्टफोन Vivo X100 pro में कंपनी ने प्रोसेसर काफी अच्छा खासा जोड़ा है। इस फोन मे Octa core (3.25 GHz, Single core, Cortex X4 + 2.85 GHz, Tri core, Cortex X4 + 2 GHz, Quad core, Cortex A720) यूज हुआ है। जो की अच्छा खासा परफॉर्मेंस देता है। ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क सपोर्टेड है|

Vivo X100 Pro Launch Date & price in India

V सीरीज का ये नया 5G स्मार्टफोन Vivo X100 pro अभी में लॉन्च किया गया है। हालांकि Vivo कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर टीचर पोस्ट करते हुए। जानकारी दी है की ये फोन आने वाले साल 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा। कंपनी ने अभी लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है।इस फ़ोन  की कीमत लगभग 89,999 रूपये तक जा सकती है |

इस फ़ोन की टककर Onepluse 12 pro,Realme GT 5 pro , Huawei nova 12proसे हो सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *