गैजेट

Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग लांच S24 Ultra प्रीमियम फीचर और price in india

Samsung Galaxy S24 Ultra specification

सैमसंग ने तीन नए प्रीमियम फोन S24,S24+,S24 ultra को लांच कर दिया है वो भी प्रीमियम और मजेदार फीचर के साथ | नई सीरीज़  के तीनों मॉडल में एक से बढ़ कर एक फीचर दिए हैं|  बताया जा रहा हे कि  S24 के 8जीबी, 256जीबी स्टोरेज,8जीबी, 512जीबी स्टोरेज  के साथ आएगा| सीरीज़ का बेसिक मॉडल गैलेक्सी S24 उन लोगों के लिए एक शानदार फोन हो सकता है, जिन्हें एक कॉम्पैक्ट लेकिन हाई-परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की ज़रूरत होती है, और गैलेक्सी samsung galaxy s24 ultra को दोनों के बीच का फोन कहा जा सकता है. सीरीज़ का सबसे महंगा और प्रीमियम फोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा है|

Samsung Galaxy S24 Ultra Displiay

samsung galaxy s24 ultra
samsung galaxy s24 ultra

सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्ट फोन S24 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच का फुल HD+ डायनामिक AMOLED स्क्रीन है. यह सैमसंग के इन-हाउस Exynos 2400 चिपसेट द्वारा संचालित है| साथ ही S24+ में 1440 x 3120 पिक्सल रेज़ोलूशन के साथ 6.7-इंच डायनामिक AMOLED डिस्प्ले और 1Hz से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है| और S24 अल्ट्रा इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन है और इसमें 6.8-इंच का QHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलता है |

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

इस फोन मेंआपको ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 30x डिजिटल ज़ूम के साथ 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है |

Category Specification
General
Brand Samsung
Model Galaxy S24 Ultra
Price in India ₹129,999
Release date 17th January 2024
Launched in India Yes
Form factor Touchscreen
Dimensions (mm) 162.30 x 79.00 x 8.60
Weight (g) 232.00
IP rating IP68
Battery capacity (mAh) 5000
Removable battery No
Wireless charging Yes
Colors Titanium Gray, Titanium Black, Titanium Violet, Titanium Yellow

Samsung Galaxy S24 Ultra Storage

इस स्मार्टफोन में आपको Galaxy AI मिलता है| सैमसंग ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. हैंडसेट 256GB, 512GB और 1TB के स्टोरेज ऑप्शन में आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में चार कलर का ऑपशन दिया जो ये हे टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम यलो|

Samsung Galaxy S24 Ultra Processore & Battery

samsung galaxy s24 ultra
samsung galaxy s24 ultra

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 के साथ आती है. इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयरिंग का ऑपशन भी दिया है |

Samsung Galaxy स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है|

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in india

कंपनी ने इस स्मार्टफोन की भारत में कीमतों को ऐलान अभी नहीं किया है| जल्द ही कंपनी ऑफिशियली प्राइस लांच कर सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *